Home India City News दिल्ली : कोहरे के कारण 66 ट्रेनें और 26 उड़ानें प्रभावित

दिल्ली : कोहरे के कारण 66 ट्रेनें और 26 उड़ानें प्रभावित

0
दिल्ली : कोहरे के कारण 66 ट्रेनें और 26 उड़ानें प्रभावित
66 trains and 26 flights affected due to fog in delhi
66 trains and 26 flights affected due to fog in delhi
66 trains and 26 flights affected due to fog in delhi

नई दिल्ली। दिल्ली सहित उत्तर भारत में छाये घने कोहरे और कानपुर के नजदीक हुए रेल हादसे के कारण शुक्रवार को 66 रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ।

वहीं सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने की वजह से 11 अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित 26 विमान देरी से उड़े। इतना ही नहीं दो घरेलू उड़ानों को रद्द किया गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार खराब मौसम के कारण शुक्रवार को 54 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि 12 रेलगाड़ियों का समय बदला गया है। हवाई यातायात भी आज शुक्रवार को बुरी तरह प्रभावित रहा।

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (आगमन) और 2 (प्रस्थान) उड़ानों में देरी, एक (आगमन) घरेलू उड़ान और 12 प्रस्थान उड़ानों में देरी हुई।

कानपुर के नजदीक बुधवार को हुई दुर्घटना की वजह से शुक्रवार को नई दिल्ली से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और 12820 आनंद विहार- भुवनेश्वर उड़ीसा सप्तक्रांति एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं।

इसके अलावा कई रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलगाड़ियों के देरी से चलने और रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।