Home Rajasthan Bikaner राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : शानदार परेड, लोगों का सम्मान

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : शानदार परेड, लोगों का सम्मान

0
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : शानदार परेड, लोगों का सम्मान
67th republic day : rajasthan state level celebration in bikaner
67th republic day : rajasthan state level celebration in bikaner
67th republic day : rajasthan state level celebration in bikaner

बीकानेर। राजस्थान में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को बीकानेर के डा.करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। राज्यपाल कल्याण सिंह ने ध्वजारोहरण किया, मार्चपास्ट की सलामी ली तथा खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्यपाल की अगवानी की।

परेड कमांडर उपाधीक्षक जीआरपी अजमेर प्रीति चौधरी के नेतृत्व में कदम ताल मिलाती परेड ने शानदार प्रदर्शन किया। परेड में 14 प्लाटून ने भाग लिया। इनमें हाडीरानी बटालियन बीकानेर, आरएसी बटालियन बीकानेर, गुजरात आर्म्ड बटालियन, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस, कारागार पुलिस, बार्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड पुरूष, एनसीसी आर्मी विंग गर्ल्स, स्काउट, महारानी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की स्कूल पुलिस फोर्स, गाइड और सोफिया गर्ल्स स्कूल शामिल थे।

परेड के दौरान आरएससी बटालियन तीसरीए आरएसी बटालियन दसवींए जिला पुलिस बैंड, सेंटंल पुलिस बैंड और सेना के बैंड ने स्वर लहरियां बिखेरीं।

खचाखच भरे डा. करणी सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान देश के चार राज्यों के कलाकारों ने बहुरंगी संस्कृति को साकार किया। कोरियोग्राफर भानूभारती एवं सहायक कोरियोग्राफर नरेश कुमार के नेतृत्व में राजस्थान के 4 तथा आसाम, पश्चिम बंगाल एवं हरियाणा के एक एक दल ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

राजस्थान के कलाकारों ने चंग, चकरी और घूमर नृत्य पेश किया। जैपुखान लंगा के नेतृत्व में लोक कलाकारों ने जंगल मंगल देश की जीवंत प्रस्तुति दी। आसाम के कलाकारों ने बाहरदोई सिकला,पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने रायभेसे तथा हरियाणा के कलाकारों ने धमाल नृत्य प्रस्तुत किया। इनके बाद लगभग 13 सौ स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए सामूहिक नृत्य ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

समारोह में विभिन्न विभागों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले प्रदेश भर के अधिकारियों,कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। वहीं 13 अन्य अधिकारियों व पुलिसकार्मिकों को पुलिस पदक से नवाजा गया।

राज्यपाल सिंह ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय सुरक्षा और अपराधिक न्याय जोधपुर एवं हाल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय डॉ भूपेन्द्र सिंह तथा पुलिस आर्म्ड बटालियंस में अतिरिक्त महानिदेशक राजीव कुमार दासोत को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।

पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में आबकारी विभाग उदयपुर से सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक श्यामी लाल मीना, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक जयकिशन व्यास,जयपुर विकास प्राधिकरण में पुलिस निरीक्षक बनवारी प्रसाद, एसओजी पुलिस निरीक्षक जगराम मीना, आरपीटीसी जोधपुर में उप निरीक्षक बुलीदान सिंह, आयुक्तालय में सहायक उपनिरीक्षक गोपीचंद, उदयपुर में सहायक उप निरीक्षक जयसिंह, 11वीं बटालियन आरएसी आईआर में हैड कानिस्टेबल नख्ताराम,राजस्थान पुलिस अकादमी में हैड कानिस्टेबल दीपसिंह, सीआईडी सीबी में हैड कानिस्टेबल फोटोग्राफर बृजेश कुमार निगम, पांचवीं बटालियन आरएसी में हैड कानिस्टेबल सरदारा राम, केन्द्रीय भण्डार पुलिस मुख्यालय प्रिंटिंग प्रेस में कानिस्टेबल किशन सिंह तथा जीआरपी अजमेर में कानिस्टेबल नंद सिंह राजपूत शामिल हैं।

सराहनीय सेवाओं के लिए तत्कालीन पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर तथा हाल गृह मंत्री के विशेषाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। धोलपुर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को जयपुर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के रूप में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पिस्टल व प्रशंसा पत्रा देकर सम्मानित किया गया।

विभिन्न विभागों के 16 अधिकारियों, कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। शासन सचिवालय कार्मिक विभाग में शासन सचिव आलोक गुप्ता, सवाई मानसिंह मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रधान विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार मंगल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में विशिष्ट सहायक डा.बीएस प्रधान,कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक सोमेन्द्र शर्मा, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंह तंवर,खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग एवं अतिरिक्त निदेशक उपभोक्ता मामले विभाग में उपायुक्त एवं शासन उप सचिव प्रथम आकाश तोमर, शासन सचिवालय कार्मिक विभाग क.3 में शासन उप सचिव बचनेश कुमार, नगर विकास प्रन्यास उदयपुर में सचिव रामनिवास मेहता, राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर के निदेशक डाॅ महेन्द्र खड़गावत, सर पदमपत मातृ एव शिशु स्वास्थ्य संस्थान जयपुर में नर्स ग्रेड.1 अन्नम्मा वीपी, उपभोक्ता मामले विभाग में प्रर्वतन अधिकारी संजय झाला, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में लिपिक ग्रेड .1 सत्यप्रकाश शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के लिपिक ग्रेड.2 हरिशंकर शर्मा, तकनीकी शिक्षा अजमेर में मैकेनिक निगम चंद, कार्यालय आयुक्त उद्योग विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूरा राम तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशालय में काष्ठकार बच्चू लाल को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह ने पब्लिक पार्क में स्थित वार मेमोरियल पहुंचकर शहीदों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित किए।