Home India City News कोल्हापुर मेें ट्रैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 7 मजदूरों की मौत

कोल्हापुर मेें ट्रैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 7 मजदूरों की मौत

0
कोल्हापुर मेें ट्रैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 7 मजदूरों की मौत
7 workers killed as vehicle falls into gorge in Kolhapur
7 workers killed as vehicle falls into gorge in Kolhapur
7 workers killed as vehicle falls into gorge in Kolhapur

मुंबई। कोल्हापुर जिले के कागल तहसील में निपाडी-मुरगुड राज्यमार्ग पर स्थित बस्तवडे में कामगारों को लेकर जा रही ट्रैक्स शुक्रवार की देर रात अचानक खाडी में गिर गई। इस ट्रैक्स के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात मजदूरों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एमआईडीसी से रात की शिफ्ट में काम करके मजदूरों का एक वर्ग ट्रैक्स में बैठकर अपने घर के लिए रवाना हुआ। मजदूरों से भरी ट्रैक्स अचानक खाई में जा गिरी।

ट्रैक्स में 18 मजदूर बैठे हुए थे, जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही दमकल व पुलिस विभाग के जवान मौके पर पहुंच गए। घायलों को मुरगुड नामक ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मृतकों में संदीप लुल्ले, बाबूराव कापडे, आकाश ढोले, शहाजी जाधव, विनायक चोपडे, किशोर कुंभार और उदय चौगुले शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन सैकडों कामगार इसी मार्ग से एमआईडीसी अपने काम पर जाते हैं और शिफ्टों में काम करके वापस अपने गंतव्य को आते हैं। बताया गया है कि चालक को ठंड लगी और उसका संतुलन गाडी पर से बिगड गया और यह दुर्घटना घटित हो गई।