Home Headlines सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर

0
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मुलाकात कर उन्हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए धन्यवाद दिया।

राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (एकीकृत), अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और दीपावली के अवसर पर दिए गए इस तोहफे के लिए आभार व्यक्त किया।

राजे ने कहा कि कर्मचारी बेहतर सेवाएं प्रदान कर आमजन को खुश रखें। राज्य का आम आदमी खुश होगा तो प्रदेश में वास्तविक खुशहाली का वास रहेगा। उन्होंने कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का जो वादा उन्होंने 2017-18 के बजट में किया था, उसे इस शुभ अवसर पर पूरा करते हुए उन्हें खुशी है।

इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष यश प्रताप सिंह, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, प्रबोधक संघ के उपाध्यक्ष विकास शर्मा, तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शशि भूषण शर्मा, सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा तथा राजस्थान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजकुमार कायथ सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।