Home Chandigarh हरियाणा में सड़क दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत

हरियाणा में सड़क दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत

0
हरियाणा में सड़क दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत
9 pilgrims killed in two road accident in Haryana
9 pilgrims killed in two road accident in Haryana
9 pilgrims killed in two road accident in Haryana

चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बच्चों सहित नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। करनाल जिले में एक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हुई और 14 अन्य उस समय घायल हो गए, जब एक पिक-अप जीप एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि 21 श्रद्धालुओं से भरी जीप उत्तराखंड के हरिद्वार की यात्रा करके वापस आ रही थी। यह दुर्घटना करनाल-मेरठ राजमार्ग पर ढाकवाला गुजरान गांव के पास हुई।

दुर्घटना में एक श्रद्धालु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। गंभीर अवस्था में दो घायलों को चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(पीजीआईएमइआर) में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य हादसा हिसार के पास हांसी सड़क पर हुआ। इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की उस समय मौत हो गई, जब उनका वाहन एक गाय से टकरा जाने के बाद पलट गया।

मृतक दिल्ली में पहाड़गंज के रहने वाले थे। वे राजस्थान तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक गाय के अचानक वाहन के सामने राजमार्ग पर आ जाने से यह टक्कर हुई, जिससे वाहन पलट गया।