Home Breaking राजस्थान : 11 मार्च तक खपे 94 लाख एलईडी बल्ब

राजस्थान : 11 मार्च तक खपे 94 लाख एलईडी बल्ब

0
राजस्थान : 11 मार्च तक खपे 94 लाख एलईडी बल्ब

ESSL_bulb
जयपुर। बिजली की बचत के लिए प्रदेश में अब तक 94 लाख  चार हजार 743 एलईडी बल्बों को सब्सिडाइज्ड दर पर विक्रय किया जा चुका है। विधानसभा में सोमवार को डा जसवंतसिंह यादव के सवाल के लिखित जवाब में उर्जा मंत्री ने यह जानकारी सदन में दी।
उर्जा मंत्री ने बताया कि उर्जा मंत्री ने बताया कि 4 मई 2015 से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत 11 मार्च 2016 तक 94 लाख 4 हजार 743 एल. ई. डी. बल्बों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रति एल.ई.डी. बल्ब से प्रतिवर्ष लगभग 28.53 यूनिट की बचत संभावित है।

एलईडी बल्ब घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं। तीन एलईडी बल्ब नगद भुगतान अथवा किश्तों में भुगतान के विकल्पों पर दिये जा रहे हैं। नगद भुगतान में एलईडी बल्ब की दर 100 रुपये प्रति बल्ब एवं किश्तों में दर 105 रुपये प्रति बल्ब है। एलईडी बल्बों  का वितरण भारत सरकार के उपक्रम मैसर्स ई.ई.एस.एल. द्वारा किया जा रहा है।