Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आगामी फिल्म के लिए ब्रैड पिट ने घटाया वजन - Sabguru News
Home Entertainment आगामी फिल्म के लिए ब्रैड पिट ने घटाया वजन

आगामी फिल्म के लिए ब्रैड पिट ने घटाया वजन

0
आगामी फिल्म के लिए ब्रैड पिट ने घटाया वजन
Brad Pitt's weight loss for upcoming movie
Brad Pitt's weight loss for upcoming movie
Brad Pitt’s weight loss for upcoming movie

रुपहला पर्दा चाहे देसी बॉलीवुड हो या फिर विदेशी हॉलीवुड, हर जगह इन दिनों एक्टर्स अपने रोल के साथ पूरा जस्टीफाई करने के लिए हर कदम पर तैयार रहते है।

जैसे कि हाल ही में हॉलीवुड के एक्टर ब्रैड पिट को ही ले लीजिए, खबरें है कि पिट ने उम्र के इस पढ़ाव में आकर भी अपनी ​नई फिल्म एडी एस्ट्रा के लिए वजन कम कर, बॉडी को नया लीन लुक ​दिया है। जिसके लिए पिट ने खूब मेहनत भी की है। असल में यह फिल्म जुलाई में शुरु होने वाली है और एक तरह कि साइंस फिक्शन है, जिसमें पिट एक आॅटेस्टिक इंजीनियर कि भूमिका निभा रहें है। जो अपने पिता को ढूढंने कि कोशिश में है।

यह भी पढ़ें :-