गोसाबा। बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत होने के दो दिन बाद सोमवार को एक व्यक्ति को बाघ उठाकर ले गया। मामला दक्षिण 24 परगाना जिले में सुंदरबन के गोसाबा का है।
जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अनंतबंधु कयाल 50 दोपहर जब श्रीहरि नाम की छोटी नदी से केकड़े पकड़ रहे थे तभी बाघ उन्हें ले गया और तब से उनका पता नहीं चला सका है।
कयाल की पत्नी और एक रिश्तेदार उनके साथ थे और उन्होंने शोर भी मचाया। लेकिन बाघ व्यक्ति को गर्दन से पकड़कर पास के घने जंगल में चला गया।
अधिकारी ने कहा कि शनिवार को गोसाबा में अर्जुन सरदार की बाघ के हमले में आई चोटों की वजह से मौत हो गई थी जिसके बाद यह घटना हुई है।
अधिकारी ने कहा कि सरदार के दो रिश्तेदारों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वे उसे अंतिम संस्कार के लिए लेकर नहीं गए। व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
अधिकारी ने कहा कि रिश्तेदारों ने शव को घर में ही ठिकाने लगाने की कोशिश की थी लेकिन पड़ोसियों ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। इस कृत्य के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।