बारडोली। पाटीदार आरक्षण नेता हार्दिक पटेल को मंगलवार को कामरेज की कठोर कोर्ट मे पेश किया गया। कामरेज चार रास्ता के पास हाइवे ब्लॉक करने के मामले मे उसे कोर्ट में पेश होना था। हार्दिक ने कोर्ट के बाहर कहा कि अनशन पर बैठे सभी पाटीदार अनशन समाप्त करे।
उन्होंने सरकार को बधिर कहा। अनशन समाप्त कर गुजरात के गांव गांव जाकर सभा करने की हार्दिक ने अपील की। कांग्रेस की रैली के बारे में पूछने पर उसने कहा कि जो पक्ष हमें सहकार देगा उसे हम समर्थन देंगे।
लाजपोर जेल मे बंद पास के कनवीनर हार्दिक पटेल को कामरेज में हाइवे ब्लॉक करने के मामले मे मंगलवार को कठोर कोर्ट मे पेश किया गया। चुस्त पुलिसबल के साथ हार्दिक को दोपहर मे कोर्ट मे लाया गया। जहां कोर्ट ने सुनवाई फिर से 19 जनवरी पर टाल दी।
अब 19 जनवरी को हार्दिक पटेल को फिर से कठोर कोर्ट मे लाया जाएगा। कोर्ट के बाहर हार्दिक ने बताया कि सरकार हमारी कोई बात नहीं सुन रही। सरकार को हमारी बात नहीं सुनाई देती। उन्होंने जेल मे बंद पाटीदार नेताओ को छुड़ाने के लिए अनशन कर रही रेशमा पटेल और अन्य पाटीदारों को अनशन छोडऩे की अपील की।
हार्दिक ने गांव गांव जाकर सभा करने और लोक जागृति लाने को कहा। तभी सरकार नींद से जागेगी। कॉंग्रेस की और से अहमदाबाद मे निकाली गई रैली के बारे में हार्दिक ने कहा कि कोई भी राजकीय पक्ष हो पाटीदार को सहकार देगा तो हम भी उसे समर्थन देंगे। गौरतलब है कि एसपीजी और पास ने अहमदाबाद में हुई कांग्रेस की रैली को समर्थन नहीं दिया है।