वाशिंगटन। अमरीका को लगता है कि हाल ही में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाते हुए किए गए हमलों में आतंकी संगठन के वित्तीय विभाग को संभालने वाला शीर्ष नेता और कई अन्य बड़े नेता मारे गए हैं।
अमेरिका के रक्षा सचिव एश कार्टर का कहना है कि यह इस्लामिक स्टेट के लिए एक बड़ा धक्का है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हमने वित्तीय विभाग के शीर्ष नेता हाजी इमान और व्यापारी अबू साराह को मार गिराया है।
दोनों पर इस्लामिक स्टेट की वित्तीय सहायता करने का आरोप था। जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन अमरीकी मरीन जनरल जोसेफ डनफोर्ड का कहना है कि इनकी मौत से इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी जंग को बड़ी बल मिला है।
अमरीकी सेना का कहना है कि उनका पहला उद्देश्य इलाके पर कब्जा करना था लेकिन जब सेना के हेलीकॉप्टर पर जमीन से गोलीबारी की गई तो निर्णय लिया गया कि हवा से ही उनपर जवाबी कार्रवाई की जाए।