पाली। निजी शिक्षण संस्थान विकास समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को रविवार को ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के निराकरण की मांग की।
निजी शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं के समाधान के लिए जिला अध्यक्ष कृष्याकुमार शर्मा काका के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री के नाम का जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारम्भिक) को ज्ञापन की प्रति सौंपी।
ज्ञापन में निजी शिक्षण संस्थाओं विशेषकर आरटीई प्रावधानों, आरटीई पुर्नभरण राशि, नवीन फीस विधेयक से छोटी संस्थाओं को मुक्त करने संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया गया।
निजी शिक्षण संस्थाओं के व्यवस्थापक प्रविण दाधीच, कौसल्या दहिया, रमेश चावला, भंवरलाल सेनी, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रकाष चौहान, रमेश कुमार चारण, शोर्य मंत्री, कानाराम बोस, मांगीलाल बिरावट, रामनरेश ठाकुर, विरमदेव जोशी आदि ने भाग लिया