Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर पति फरार, उपचार के दौरान मौत - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर पति फरार, उपचार के दौरान मौत

पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर पति फरार, उपचार के दौरान मौत

0
पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर पति फरार, उपचार के दौरान मौत
New Civil Hospital in surat
New Civil Hospital in surat
New Civil Hospital in surat

सूरत। अपनी मीर्गी बीमारी से पीडित पत्नी को 14 दिन पहले न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पति फरार हो गया। रविवार को विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम रूम में रख दिया है।

पुलिस के मुताबिक लिंबायत स्थित रतन चौक निवासी विवाहिता रश्मीदेवी आशिक सहानी (38) मीर्गी की बीमारी से पीडि़त थी। बीती 10 अप्रेल की रात उसे मीर्गी का झटका आने पर पति उसे न्यू सिविल अस्पताल ले आया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मेडिसिन वार्ड में भर्ती कर लिया।

पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही पति अस्पताल से चला गया और लौटा ही नहीं। उधर, वार्ड में लावारीस पड़ी रश्मी का अस्पताल की परिचारिकाओं और चिकित्सकों ने उपचार किया, लेकिन रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

रश्मी की मौत के बाद उसके साथ कोई नहीं होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने खटोदरा पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम रूम में रख दिया और केस पेपर पर लिखे पति के मोबाइल नंबर के आधार पर पता ढूंढा निकला और घर पहुंची, लेकिन घर से भी वह फरार हो चुका था।