Home Breaking अनियंत्रित होकर बाराती बस पलटी, सात की मौत, 25 घायल

अनियंत्रित होकर बाराती बस पलटी, सात की मौत, 25 घायल

0
अनियंत्रित होकर बाराती बस पलटी, सात की मौत, 25 घायल
7 killed, 25 injured as marriage party bus turned Kocha in ranchi
7 killed, 25 injured as marriage party bus turned Kocha in ranchi
7 killed, 25 injured as marriage party bus turned Kocha in ranchi

रांची। मोराबादी के सरईटांड़ से सिल्ली गई बाराती बस सुबह वापस लौटने के क्रम में सिल्ली के कोचाजारा मोड़ पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना सुबह आठ बजकर 25 मिनट की है। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से 30 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार रात दस बजे मोरहाबादी सरईटांड से बारात सिल्ली के बंता हजाम से तीन किमी दूर बुरूडीह गांव गई थी। सोमवार सुबह बारात वापस लौटने के क्रम में सिल्ली के कीता स्थित कोचाजारा पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

बाराती बस रिटायर्ड डीडीसी पीसी सिंह मुंडा के पुत्र निखिल सिंह मुंडा के विवाह समारोह में सिल्ली के बंता हजाम से तीन किमी दूर बुरूडीह गांव गई थी। तभी वापस लौटने के क्रम में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दुर्घटना के मृतकों में सरईटांड निवासी मलु उरांव (25), विकास उरांव (16), बंदी स्वांसी (14), खूंटी के तोरपा निवासी चंडी स्वांसी (24), सरना टोली निवासी विजय कुमार मंुडा (30), नगड़ी के कुरगी निवासी पंचु उरांव (17), हरिहर सिंह रोड निवासी रोहित कच्छप (17) शामिल हैं।

वहीं घायलों में रवि हेम्ब्रम, संदीप हेम्ब्रम, सरनजीत उरांव, पल्लवी सिंह, प्रीति सिंह, मनमिता सिंह, राजू सिंह, विष्णु मुंडा, धर्मबीर स्वांसी, सुदीप, रंजीत, अभय उरांव, रौशन, राहुल स्वांसी, शंकर मुंडा, जनता उरांव, राजेश स्वांसी, अजय कच्छप, अनिल बारला रिम्स के अर्थो, सर्जरी और न्यूरो वार्ड में भर्ती है। इसके अलावा अन्य घायलों का इलाज सिल्ली में चल रहा है।