कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मामले की जांच की। घटना की कोई जानकारी न होने पर पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर शव को पोस्टमार्टम भेज के लिए दिया और जांच शुरु कर दी।
मूलरुप से गोण्डा जिला की रहने वाली नेहा मेहरोत्रा की शादी चकेरी के श्यामनगर निवासी रोहित मेहरोत्रा से बीते 23 अप्रैल को हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद ही रोहित दिल्ली चला गया और नेहा अपने सांस ससुर के साथ रहने लगी।
सास नीलम ससुर मनोज सीओडी में कार्यरत है। ससुर के मुताबिक गुरुवार को बहू ने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बहू के फांसी लगाने पर ससुरालियों ने घटना की जानकारी मायके पक्ष को देते हुए पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर चकेरी एसओ आलोक यादव पुलिस मय के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरु कर दी। पुलिस पूछताछ पर ससुरालियों ने बताया कि बहू कई दिनों से परेशान चल रही थी। डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर बहू ने आत्महत्या की है।
एसओ ने बताया कि मायके पक्ष अभी आया नहीं है और घटनास्थल की जांच व इलाकाईयों के जानकारी के मुताबिक मामला संदिग्ध प्रतित हो रहा है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है।