जयपुर/अजमेर। हर तरफ बस 500 और 1000 के नोटों के बंद होने और मोदी की ही चर्चा हो रही है। कालेधन को लेकर की गई मोदी की इस सर्जिकल स्ट्राइक ने हर आम और खास के होश उडा दिए।
अचानक टीवी पर मोदी और मंगलवार रात्रि से 500 और 1000 के नोट चलन में बंद किए जाने का ऐलान सचमुच अप्रत्याशित कदम था।
प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद से ही लोग देर रात्रि तक एटीएम में पैसा जमा करवाने के लिए लाइन में लगे रहे वहीं बुधवार की सुबह सभी एटीएम में सन्नाटा पसरा रहा।
दरअसल प्रधानमंत्री ने मंगलवार की रात्रि में देश के नाम सम्बोधन में वर्तमान में चल रहे 500 और 1000 के नोट के मंगलवार की रात्रि में 12 बजे के बाद चलन में नहीं होने की जानकारी दी।
हालांकि प्रधानमंत्री ने सभी लोगों कोे आश्वस्त भी किया कि उनकी पूंजी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। लेकिन प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद से ही जिनके पास भी पांच सौ और हजार के नोट पड़े थे वे लोग उन नोटों को एटीएम में जमा करने उतर पड़े।
हालात यह थे कि देशभर में लोग देर रात्रि तक एटीएम में पैसा जमा कराने के लिए लाइन में लगे रहे। दीगर बात यह है कि मंगलवार की रात्रि में जहां लोग एटीएम में पैसा जमा कर रहे थे वहीं उन सभी एटीएम में बुधवार की सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है। केन्द्र सरकार के आदेश के तहत सभी एटीएम बंद हैं।
नोटों के प्रचलन को लेकर गांव शहर चारों तरफ आमीर से लेकर गरीबों के सामने थोड़े समय के लिए मुसिबत की स्थिति पैदा हो गई है। पेट्रल पम्प, टोल टैक्स, दुकानदार, अस्पताल, बाजार समेत चारों तरफ पांच सौ व एक हजार के नोटों को लेकर नोक-झोक का माहौल बना है।
गौरतलब है कि मंगलवार आधी रात से 1000 और 500 के नोट अवैध घोषित हो गए। इन नोटों को कोई भी व्यक्ति 50 दिन के भीतर बैंक, पोस्ट ऑफिस से बदल सकता है। राष्ट्र के नाम अपने सन्देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की है।
इस महीने की 11 तारीख तक रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर यह नोट चलेंगे। इस घोषण के बाद से ही लोगों का सैलाब एटीएम व पेट्रोल पंपों की तरफ निकल पड़ा। सुबह तक शहर के एटीएम में पैसा व पेट्रोल पंपों पर तेल के टोटे पड़ गए।
मुश्किल पेट्रोल पंप वालों को तब उठानी पडी जब हर ग्राहक 500 और 1000 का नोट थमाकर बदले में 100 के नोट लेने की चाह में पहुंच रहा था। पेट्रोल पंप वालों के पास 100 के नोटों की किल्लत हो गई तो वे भी उन्हें कहां से देते।
कई स्थानों पर इन नोटों के नोक-झोंक ने मारपीट का रूप ले लिया। वहीं कई शहर के कुछ पेट्रोल पंप मालिकों ने तेल रहते पंप बन्द कर दिया।
टोल टैक्स पर भी पांच सौ व एक हजार के नोट लेने से कर्मियों ने इंकार कर दिया। इससे टोल नाकों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और ट्रेफिक जाम के हालात बने रहे।
https://www.sabguru.com/banks-country-remain-open-saturday-sunday-says-rbi/
https://www.sabguru.com/toll-tax-suspended-national-highways-till-november-11/
https://www.sabguru.com/fuel-petrol-pumps-lengthy-jam-toll-plaza-due-rs-500-rs-1000-note-scrapped/
https://www.sabguru.com/stock-market-crash-due-rs-500-rs-1000-note-banned/
https://www.sabguru.com/gold-expensive-due-rs-500-rs-1000-note-banned/
https://www.sabguru.com/big-blows-on-black-money-and-corruption-rs-500-and-rs-1000-notes-banned/
https://www.sabguru.com/govt-preparing-for-10-month-to-scrap-500-and-2000-notes/