Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
OK Jaanu title track to be releases
Home Entertainment Bollywood ओके जानू का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

ओके जानू का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

0
ओके जानू का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
OK Jaanu title track to be releases
OK Jaanu title track to be releases
OK Jaanu title track to be releases

मुंबई। 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही निर्देशक शाद अली की फिल्म ओके जानू के टाइटल ट्रैक को रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म का दूसरा ट्रैक है, जिसे रिलीज किया गया है।

इससे पहले एआर रहमान द्वारा फिर से कंपोज किए गए हम्मा हम्मा… गाने के वीडियो को लांच किया जा चुका है। फिल्म का टाइटल ट्रैक भी आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है।

करण जौहर और साउथ के दिग्गज मणिरत्नम द्वारा मिलकर बनाई गई ये फिल्म मणिरत्नम की तमिल फिल्म का रीमेक है।

यशराज के लिए झूम बराबर झूम और साथियां फिल्म बना चुके शाद अली सालों बाद निर्देशन के मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। इसी फिल्म से आशिकी-2 की कामयाबी के बाद आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिर से लौट रही है।