Home Delhi पैन, इनकम टैक्स रिटर्न के लिए जरूरी होगा ‘आधार’

पैन, इनकम टैक्स रिटर्न के लिए जरूरी होगा ‘आधार’

0
पैन, इनकम टैक्स रिटर्न के लिए जरूरी होगा ‘आधार’
aadhaar mandatory for PAN card, income tax returns
aadhaar mandatory for PAN card, income tax returns
aadhaar mandatory for PAN card, income tax returns

नई दिल्ली। फाइनेंस बिल-2017 को लेकर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन को बताया कि टैक्स फ्रॉड रोकने के लिए अब आधार को पैन और आईटीआर से जोड़े जाने का प्रावधान रखा गया है।

बुधवार को लोकसभा में वित्त विधेयक-2017 पर बहस के दौरान विपक्ष ने सरकार द्वारा विधेयक के एक प्रावधान पर आपत्ति जताई। उड़ीसा से बीजेडी सांसद भर्तहरी मेहताब ने सरकार के आधार को पैन और इनकम टैक्स रिटर्न से जोड़े जाने के प्रावधान को आम व्यक्ति की निजता का उल्लंघन बताया।

इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद हुई जांच में पता चला है कि कई लोगों ने तो पांच-पांच पैन कार्ड बना रखे थे। इस तरह वो अपनी आय को पांच अलग-अलग पैन कार्ड के द्वारा बताते और आयकर देने से बच जाते। ऐसे टैक्स फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने आधार कार्ड को पैन और आईटीआर से जोड़ने का प्रावधान रखा है।

दरअसल मंगलवार और बुधवार को संसद के लोकसभा में वित्त विधेयक-2017 को लेकर बहस चली। बाद में बुधवार शाम लोकसभा ने वित्त विधेयक-2017 को मंजूरी दे दी।

इस वित्त विधेयक में सरकार ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर को लेकर कई प्रावधान रखे थे, जिनके लिए लोकसभा की मंजूरी चाहिए थी।