Home Business ट्रेन में अब 10 की बजाय 7 रुपए में मिलेगी चाय

ट्रेन में अब 10 की बजाय 7 रुपए में मिलेगी चाय

0
ट्रेन में अब 10 की बजाय 7 रुपए में मिलेगी चाय
indian Railways unveils rate card, cuts food prices, tea for Rs 7, lunch Rs 50-55
indian Railways unveils rate card, cuts food prices, tea for Rs 7, lunch Rs 50-55
indian Railways unveils rate card, cuts food prices, tea for Rs 7, lunch Rs 50-55

इंदौर। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल में मिलने वाले भोजन, पानी और चाय की नई रेटलिस्ट जारी की है। 50 रुपए में वेज लंच और डिनर मिलेगा, जबकि 30 रुपए में वेज नाश्ता, चाय 7 रुपए और पानी की बोतल 15 रुपए में यात्रियों को मिलेगी।

वर्षों से रेलों में यात्रियों के साथ एक तरह से लूटपाट लो रही है। चलती ट्रेन में खाने पीने के वस्तुओं को बेचने वाले मनमाना पैसा वसूलते हैं। स्टेशन पर भी ज्यादा कीमत वसूली की जाती है। रेल मंत्रालय ने ये नई रेट लिस्ट सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए जारी की है।

लेकिन शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के लिए रेट और मेन्यू कार्ड अलग रहेगा। यात्रियों से भोजन, चाय आदि की मनमानी कीमत वर्षों से वसूली जा रही है और रेलवे अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। नई लिस्ट के मुताबिक लंच और डिनर 50 रुपए में मिलेगा। जबकि नाश्ता 30 रुपए और नॉनवेज नाश्ता 35 रु. में यात्रियों को दिए जाएगा।

इसी प्रकार चाय जो कि 10 रुपए में मिलती है, अब 7 रुपए में मिलेगी। पानी की बोतल के 20 से 25 रुपए वसूले जाते हैं। अब 15 रुपए में मिलेगी। गर्मी के सीजन में 30 से 40 रुपए वसूल लिए जाते हैं और मजबूरी में यात्री 2 से 3 गुना कीमत देते हैं। दूध की बोतल ही 30 से 35 रुपए में मिलती है। इसके अलावा कोल्ड्रिंग्स भी ज्यादा दामों में बेची जाती है।