Home Chandigarh 1984 के सिख दंगों संबंधी एसआईटी की कोई फाइल गुम नहीं हुई : संजय सिंह

1984 के सिख दंगों संबंधी एसआईटी की कोई फाइल गुम नहीं हुई : संजय सिंह

0
1984 के सिख दंगों संबंधी एसआईटी की कोई फाइल गुम नहीं हुई : संजय सिंह
aap rubbishes missing of file on 1984 sikh riots
aap rubbishes missing of file on 1984 sikh riots
aap rubbishes missing of file on 1984 sikh riots

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि 1984 के सिख कत्लेआम संबंधी विशेष जांच टीम (एसआईटी) से संबंधित कोई फाइल गुम नहीं हुई और यह फाइल दिल्ली सरकार के सचिवालय में मौजूद है।

संजय सिंह ने कहा कुछ लोग सोची-समझी साजिश के तहत इस तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हुये हैं, क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी की बुलंदी हजम नहीं हो रही।

संजय सिंह ने कहा कि इस तरह का दुष्प्रचार पंजाब की जनता में आम आदमी पार्टी बारे असमंजस पैदा करने के लिये किया जा रहा है, क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है। जिससे सभी विपक्षी दल परेशान हैं।

संजय सिंह ने मीडिया से अपील की कि वह इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर अधिकारित तौर पर पुष्टि किये बगैर कुछ भी प्रकाशित करने से गुरेज करें।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नगेंद्र शर्मा ने कहा है कि एसआईटी संबंधी फाइल गुम नहीं हुई, यह कोरी अफवाह है।

वर्णनीय है कि मीडिया के एक हिस्से में खबरें प्रकाशित हुई है कि डिप्टी सेक्रेटरी (गृह) अशीश कुमार ने 8 जनवरी 2016 को दिल्ली सरकार के सभी विभागों को सरकूलर जारी करके संबंधित अधिकारियों सूचित किया कि यदि उन्हें दिल्ली के 1984 के सिख कत्लेआम संबंधी फाइल मिलती है तो उसे गृह विभाग को वापिस भेजा जाए।