Home Delhi टैंकर घोटाले में एसीबी ने कपिल मिश्रा से की दो घंटे पूछताछ

टैंकर घोटाले में एसीबी ने कपिल मिश्रा से की दो घंटे पूछताछ

0
टैंकर घोटाले में एसीबी ने कपिल मिश्रा से की दो घंटे पूछताछ
ACB quizzes delhi minister Kapil Mishra in water tankers scam
ACB quizzes delhi minister Kapil Mishra in water tankers scam
ACB quizzes delhi minister Kapil Mishra in water tankers scam

नई दिल्ली। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा से सोमवार को टैंकर घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) ने दो घंटे तक पूछताछ की। वह आप समर्थकों के साथ मार्च करते हुए एसीबी के दफ्तर पहुंचे थे।

पूछताछ के बाद कपिल का आरोप है कि एसीबी ने टैंकर घोटाले में दिल्ली की पूर्व मुख़्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ दिल्ली सरकार की रिपोर्ट को अब तक नहीं पढ़ा है।

अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि उन्होंने घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट को करीब साल भर तक दबा कर रखा और उस पर कार्रवाई नहीं की।

हाल ही में भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर 400 करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले में शीला दीक्षित सरकार और अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

एसीबी द्वारा पूछताछ से पहले कपिल मिश्रा ने इस मसले पर ट्वीट कर कहा कि अगर मैंने भ्रष्टाचार किया है तो मुझे जेल में डाल दो। मैंने सारे सबूतों के साथ शीला दीक्षित के घोटालों की रिपोर्ट दी है। उन्हें जेल में क्यों नहीं डाल रहे हो।

अगले ट्वीट में कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा “एसीबी पुलिस सीबीआई सब तुम्हारी। है सबूत भ्रष्टाचार का तो डाल दो हमें जेल में। पर शीला के खिलाफ जो सबूत आपको दिए है उन्हें क्यों दबाएं बैठे हो?

मोदी जी आपने पूरी ताकत सारी मशीनरी झोक दी है, सबको आदेश है अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह फंसा लो। मैं तो बहाना हूँ। भगवान हमारे साथ है।