Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मॉडल और एक्ट्रेस पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप - Sabguru News
Home India City News मॉडल और एक्ट्रेस पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

मॉडल और एक्ट्रेस पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

0
मॉडल और एक्ट्रेस पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप
actress and model accused of disrespecting national anthem
actress and model accused of disrespecting national anthem
actress and model accused of disrespecting national anthem

मुंबई। मॉडल कशिश खान एवं भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। उन पर मुंबई महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शीतल म्हात्रे इस मामले में पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि एक फिल्म देखने के दौरान जब फिल्म से पहले राष्ट्रगान चलाया गया तो ये दोनों अपनी सीट पर बैठी रहीं और पॉपकॉर्न खाती रहीं।

उधर, मॉडल कशिश खान का कहना है कि आरोप गलत है। वह लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े थे। कशिश ने आरोप लगाया कि शीतल म्हात्रे ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसकी शिकायत कशिश ने भी पुलिस को कर दी है। अंबोली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।