Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैं प्रेगनेंट नहीं हूं : इवा लोंगोरिया - Sabguru News
Home Entertainment मैं प्रेगनेंट नहीं हूं : इवा लोंगोरिया

मैं प्रेगनेंट नहीं हूं : इवा लोंगोरिया

0
मैं प्रेगनेंट नहीं हूं : इवा लोंगोरिया
Actress Eva Longoria forced to deny she is pregnant after eating a ball of cheese
Actress Eva Longoria forced to deny she is pregnant after eating a ball of cheese
Actress Eva Longoria forced to deny she is pregnant after eating a ball of cheese

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री इवा लोंगोरिया ने गर्भवती होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह गर्भवती नहीं हैं।

लोंगोरिया के बारे में ये अटकलें तब लगाई गईं, जब उनका उभरा पेट देखा गया। कहा गया कि वे अपने व्यवसायी पति जोस एंटोनिया बस्टन से पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।

एशशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक लोंगोरिया ने इन अफवाहों को खारिज किया। फिलहाल वह बस्टन के 49वें जन्मदिन का हवाई द्वीप समूह में छुट्टियां बिताकर आनंद ले रही हैं।

वहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया था, जिनमें उनका पेट उभरा हुआ नजर आ रहा था।

लोंगोरिया ने स्नैपचैट पर साझा किए वीडियो पोस्ट में कहा कि मैंने भी अपनी कुछ तस्वीरें देखी, जिसमें मैं वोट पर सचमुच मोटी नजर आ रही हूं। लेकिन यह ज्यादा चीज खाने के कारण है। हर कोई कह रहा है कि मैं गर्भवती हूं, जबकि ऐसा नहीं है। जाहिर तौर पर मैं लैक्टोस को पचा नहीं पाती हूं।

उन्होंने कहा कि मैं यह सफाई इसलिए दे रही हूं कि मेरे सभी परिवार वाले मुझसे इस बारे में पूछ रहे हैं कि मैं गर्भवती तो नहीं हूं।