Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जॉन अब्राहम की फिल्म में अदिति राव का आइटम सांग - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood जॉन अब्राहम की फिल्म में अदिति राव का आइटम सांग

जॉन अब्राहम की फिल्म में अदिति राव का आइटम सांग

0
जॉन अब्राहम की फिल्म में अदिति राव का आइटम सांग
Aditi Rao Hydari will do a folk dance number in John Abraham's next
Aditi Rao Hydari will do a folk dance number in John Abraham's next
Aditi Rao Hydari will do a folk dance number in John Abraham’s next

मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म भूमि में उनकी बेटी का टाइटल रोल करने वाली अदिति राव हैदरी को लेकर खबर मिल रही है कि पहली बार वे किसी फिल्म में आइटम सांग करने जा रही हैं।

जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म परमाणु में अदिति राव हैदरी का आइटम सांग होगा। फिल्म में जान के साथ डायना पैंटी की जोड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक, अदिति राव हैदरी का आइटम सांग अगले महीने राजस्थान की अलग अलग लोकेशनों पर फिल्माया जाएगा।

1998 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार द्वारा किए गए राजस्थान के पोकरण में पांच परमाणु परीक्षण करने की घटना पर आधारित इस फिल्म में जान और डायना पैंटी दोनों भारतीय सेना के अधिकारी का रोल कर रहे हैं। जान अब्राहम के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।

इस फिल्म को पहले 8 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन 1 दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को रिलीज करने की घोषणा के बाद इस फिल्म को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। पद्मावती में रणबीर सिंह की पत्नी के रोल में अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी।

https://www.sabguru.com/taapsee-pannu-wants-women-to-celebrate-their-multi-tasking-art/

https://www.sabguru.com/tabu-reveals-secret-behind-her-beauty/