Home Business नोटबंदी के बावजूद खादी-ग्रामोद्योग की बिक्री 9.25 फीसदी बढ़ी

नोटबंदी के बावजूद खादी-ग्रामोद्योग की बिक्री 9.25 फीसदी बढ़ी

0
नोटबंदी के बावजूद खादी-ग्रामोद्योग की बिक्री 9.25 फीसदी बढ़ी
afer notbandi khadi gram udyog Sales grew 9.25 percent
afer notbandi khadi gram udyog Sales grew 9.25 percent
afer notbandi khadi gram udyog Sales grew 9.25 percent

नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बावजूद दिसंबर में खादी एवं ग्रामोद्योग की वस्तुओं की बिक्री में 9.25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देशभर में 7,100 बिक्री केंद्रों के माध्यम से बिक्री करता है।

 

आयोग के अध्‍यक्ष वीके सक्सेना ने एक बयान में कहा कि 1,000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर किए जाने के बावजूद आयोग की बिक्री प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद शुरुआती दो-तीन दिन में बिक्री में कमी देखी गई लेकिन डिजिटल भुगतान के विभिन्न माध्यमों को प्रोत्साहन दिए जाने के चलते इसमें जल्द ही सुधार हो गया।

इसके अलावा आयोग ने 2,000 रुपये से ज्यादा की डिजिटल खरीदारी करने पर कई तरह की छूट और उपहार की भी घोषणा दी थी। इसके अलावा आयोग ने अपने बिक्री केंद्रों पर डिजिटल भुगतान करने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी मुहैया कराई। गौर तलब है कि सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी।