Home Sports Cricket टेस्ट दर्जा हासिल करने के लिए तैयार है अफगान : लालचंद राजपूत

टेस्ट दर्जा हासिल करने के लिए तैयार है अफगान : लालचंद राजपूत

0
टेस्ट दर्जा हासिल करने के लिए तैयार है अफगान : लालचंद राजपूत
afghanistan team Ready for Test status says coach Lalchand Rajput
afghanistan team Ready for Test status says coach Lalchand Rajput
afghanistan team Ready for Test status says coach Lalchand Rajput

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने कहा कि देश की क्रिकेट टीम में तेजी से सुधार हो रहा है और वह टेस्ट दर्जा हासिल करने के लिए तैयार है तथा अगले दो तीन वर्षों में चोटी की छह टीमों में शामिल हो जाएगी।

राजपूत ने कहा कि अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार है और हमारा प्रदर्शन यह दिखाता है। जब से मैंने मुख्य कोच का जिम्मा संभाला हम लगातार जीत रहे हैं। हम आईसीसी बैठक का इंतजार कर रहे हैं जो कि अप्रेल में होगी।

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा मिलेगा और हम इसके लिए तैयार हैं। अफगानिस्तान आने वाले वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगा। जिस तरह से वे प्रगति कर रहे हैं उससे मुझे लगता है कि दो तीन साल में वह चोटी की छह टीमों में शामिल हो जाएगा।

अफगानिस्तान ने 2010 में विश्व टी20 के लिए क्वालीफाई किया था और उसने आस्ट्रेलिया . न्यूजीलैंड में 2015 में हुए 50 ओवरों के विश्व कप में भी जगह बनाई थी।