Home Headlines अजलन शाह कप युवा खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका : मनप्रीत सिंह

अजलन शाह कप युवा खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका : मनप्रीत सिंह

0
अजलन शाह कप युवा खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका : मनप्रीत सिंह
sultan Azlan Shah Cup a great chance for youngsters to shine : Manpreet Singh
sultan Azlan Shah Cup a great chance for youngsters to shine : Manpreet Singh
sultan Azlan Shah Cup a great chance for youngsters to shine : Manpreet Singh

बेंगलुरू। भारतीय हाकी टीम के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह ने कहा कि इस साल जून में लंदन में होने वाले पुरूष हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल से पहले अजलन शाह कप युवा खिलाडिय़ों के लिए खुद का कौशल दिखाने का शानदार मौका होगा।

अजलन शाह कप के लिए सीनियर पुरूष टीम की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। मनप्रीत ने कहा कि मलेशिया में होने वाले टूर्नामेंट से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल के लिए टीम अभी किस स्थिति में है।

मनप्रीत ने कहा कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी टीमें युवा खिलाडिय़ों को उतारेंगी। हम अंतिम टीम चयन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह युवाओं के लिये अच्छा टूर्नामेंट है। माहौल अच्छा रहता है और काफी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं और कई चोटी के खिलाड़ी खेलते हैं जिससे कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है।

उन्होंने कहा कि यह इस साल हमारा पहला टूर्नामेंट होगा और इससे हमें पता चलेगा कि हम किस स्थिति में हैं और आगे बढऩे के लिये हमें क्या बदलाव करने की जरूरत है।

इस साल अजलन शाह कप में भारत के अलावा मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया, जापान और कोरिया की टीमें भाग लेंगी। भारत पिछले साल चैंपियन बनने से चूक गया था लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

मनप्रीत ने कहा कि पिछली बार हम फाइनल में हार गये थे लेकिन इस बार निश्चित तौर पर हमारा लक्ष्य खिताब जीतना है। राष्ट्रीय शिविर में हमने बहुत अच्छा समय बिताया और हमारे पास भिन्न संयोजन आजमाने के विकल्प हैं। हम अपनी रणनीति पर कैसे आगे बढते हैं इस पर परिणाम निर्भर करेगा।