Home Headlines अग्रसेन जयंती पर उदयपुर में निकली शोभा यात्रा

अग्रसेन जयंती पर उदयपुर में निकली शोभा यात्रा

0
अग्रसेन जयंती पर उदयपुर में निकली शोभा यात्रा

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। अग्रसेन महाराज की 5141वीं जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज की ओर से गुरुवार सुबह उदयपुर शहर में अग्रसेन महाराज के जयकारों के साथ सैकड़ों समाज के महिला-पुरुषों की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

प्रात: 8 बजे सभी समाजजन नगर निगम के टाउन हॉल में एकत्र हुए। वहां पर पण्डितों के मंत्रोच्चार के बीच अग्रसेन महाराज का आह्वान किया गया। महाराज की पूजा-अर्चना के साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। इसके बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ।

ध्वजारोहण के बाद टाउन हॉल से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जिसे जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। शोभायात्रा में सजे-धजे हाथी, घोड़े और ऊंट शामिल थे। ऊंट के ऊपर बैठा कलाकार नगाड़े बजा रहा था। साथ में बैण्डबाजों की मधुर स्वरलहरियां शोभायात्रा के माहौल में धार्मिक रंग घोल रही थी।

बैण्ड पर बजते भजनों के साथ महिला-पुरुष नृत्य करते हुए माहौल को धर्ममयी बना रहे थे। शोभा यात्रा में सबसे आगे बच्चे स्केटिंग करते हुए चल रहे थे। श्री जैन अग्रवाल बाल मण्डल उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं हाथों में पर्यावरण बचाओ के बैनर लेकर चल रहे थे, इसी स्कूल के बैण्ड की धुनों पर बच्चे पूरे अनुशासन के साथ कदमताल करते हुए स्कूल के अध्यापकों के निर्देशन में चल रहे थे।

शोभयात्रा में 6 बग्घियां शामिल थीं जिनमें सबसे आगे वाली बग्घी में अग्रसेन महाराज की तस्वीर को विराजमान कराया गया था। महाराज के 18 पुत्रों के प्रतीक बने बच्चे भी बग्घियों में सवार थे। इनके पीछे नारायण सेवा संस्थान की ओर से पर्यावरण का सन्देश देती झांकी चल रही थी।

प्रात: 9 बजे प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्रों में जबकि महिलाएं केसरिया साड़ी में सम्मिलित हुईं जिन्होंने माथे पर मंगल कलश धारण किये हुए थे। अन्य महिलाएं मंगल गीत एवं भजन गाती हुई चल रही थी। शोभा यात्रा टाउन हॉल से बापू बाजार, सूरजपोल, झीणीरेत, धानमण्डी, देहली गेट होते हुए बापू बाजार से टाउन हॉल पहुंच कर समारोह में परिवर्तित हो गई।

खेमचन्द अग्रवाल ने बताया कि यहां पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शोभायात्रा में अग्रसेन महाराज के प्रतीक बने बालमुकुन्द अग्रवाल, महालक्ष्मी की प्रतीक बनी कृतिका अग्रवाल का सम्मान खेमचन्द अग्रवाल एवं श्रीमती कुसुम मेड़तिया द्वारा किया गया।

उसके बाद फैंसी ड्रेस में महिला-पुरुष, बालक- बालिका, युवक-युवतियों के अलग- अलग वर्गों में सम्मान समारोह हुआ जिनमें चार वर्ग एवं पांचों पंचायतों के प्रतिभागियों को सम्मिलित किया गया।

प्रवासी समाज महिला वर्ग में रमा मित्तल एवं नीतू अग्रवाल, पुरुष वर्ग में राजेश अग्रवाल एवं विपिन गोयल, बालक वर्ग में विश्वेश गुप्ता एवं केतन अग्रवाल, बालिका वर्ग में निधि अग्रवाल एवं पूजा अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसी तरह जैन समाज पुरुष वर्ग में राजेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महिला वर्ग में प्रियंका अग्रवाल, आशा अग्रवाल, बालिका वर्ग में प्रिपल अग्रवाल, ईशा अग्रवाल, बालक वर्ग में मोक्ष अग्रवाल एवं दिव्यांश अग्रवाल का सम्मान हुआ।

लश्करी अग्रवाल पंचायत से राजेश जैन, नवीन जैन, महिला वर्ग में निधि जैन, सपना जैन, युवक- युवतियां वर्ग में मीनल गर्ग, अंकित गर्ग, बालक- बालिका वर्ग में विदिशा एवं टिया। वैष्णवसमाज पुरूष वर्ग में अखिलेश रोडतिया, सचिन बंसल, महिला वर्ग से प्रियंका रोडतिया, अनिता अग्रवाल, बालिका वर्ग से जान्हवी सिंहल, रिदम मेड़तिया, बालक वर्ग से प्रियांश मेड़तिया, रेवांश अग्रवाल का सम्मान हुआ।

समारोह में प्रवासी अग्रवाल अध्यक्ष खेमचन्द अग्रवाल, लश्करी पंचायत अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल, धानमण्डी समाज के ओमप्रकाश अग्रवाल, वैष्णव समाज के विनोद मेड़तिया, जैन समाज के अशोक अग्रवाल, प्रवासी अग्रवाल के राजेश अग्रवाल, आरपी गुप्ता, केएम जिन्दल, तुलसीराम अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे। सुरेन्द्र-वीणा अग्रवाल द्वारा हाथी की बोली ली गई। शोभायात्रा के संयोजक अशोक अग्रवाल थे।