Home Gujarat Ahmedabad अहमदाबाद मण्डल पर भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित

अहमदाबाद मण्डल पर भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित

0
अहमदाबाद मण्डल पर भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित
Ahmedabad division rail traffic affected due to Heavy rains
Ahmedabad division rail traffic affected due to Heavy rains
Ahmedabad division rail traffic affected due to Heavy rains

अजमेर। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर भारी बारिश से ट्रेक पर मिट्टी के कटाव के कारण रेलसेवाए प्रभावित हो गई हैं।

अहमदाबाद मण्डल पर भारी बारिश से रेलवे ट्रेक पर ब्लास्टव मिट्टी के कटाव एवं इस पर सुधार कार्य चलने से रेलसेवाएं रद्द की गई हैं, इनमें मुख्य रूप से  गाड़ी संख्या 19411, अहमदाबाद-अजमेर इन्टरसिटी एक्सप्रेस, को 11 अगस्त से 15 अगस्त तक रद्द किया गया है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19412, अजमेर-अहमदाबाद इन्टरसिटी एक्सप्रेस, को 12 अगस्त से 16 अगस्त तक किया गया है। गाडी संख्या 79437, मेहसाना-आबूरोड, डीएमयू सवारी गाडी 10 अगस्त से 15 अगस्त तक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 79438, आबूरोड-मेहसाना, डीएमयू सवारी गाडी 11 अगस्त से 16 अगस्त तक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14804, अहमदाबाद-भगत की कोठी एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद्द रहेगी।
जिन रेल सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द किया गया है उनमें
गाडी संख्या 54804/54803, जोधपुर-अहमदाबाद-जोधपुर, सवारी गाडी 11अगस्त से 15 अगस्त तक  मारवाड जं.-अहमदाबाद-मारवाड जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी अर्थात् उक्त अवधि में यह रेलसेवा जोधपुर-मारवाड जं.-जोधपुर के मध्य ही संचालित की जाएगी।

गाडी संख्या 54806, जयपुर-अहमदाबाद-जयपुर, सवारी गाडी 11 अगस्त से 15 अगस्त तक मारवाड जं.-अहमदाबाद-मारवाड जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। अर्थात् उक्त अवधि में यह रेलसेवा जयपुर-मारवाड-जयपुर के मध्य ही संचालित की जाएगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवा
गाडी संख्या 19414,कोलकता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, जो 8 अगस्त को कोलकता से रवाना होकर दिनांक 10 अगस्त को अहमदाबाद पहुंचेगी, वह निर्धारित मार्ग वाया रतलाम-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद के स्थान पर परवर्तित मार्ग वाया रतलाम-गोधरा-आंनद-अहमदाबाद होकर संचालित की जाएगी।