Home India City News मथुरा के 25,000 किसानों ने राष्ट्रपति से मांगी आत्महत्या की अनुमति

मथुरा के 25,000 किसानों ने राष्ट्रपति से मांगी आत्महत्या की अनुमति

0
मथुरा के 25,000 किसानों ने राष्ट्रपति से मांगी आत्महत्या की अनुमति
25,000 mathura farmers seek prez permission to hang themselves
25,000 mathura farmers seek prez permission to hang themselves
25,000 mathura farmers seek prez permission to hang themselves

लखनऊ/मथुरा।  उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के 25 हजार किसानों ने राष्ट्रपति से सामूहिक आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है।

अपनी मांग के समर्थन में किसानों ने रविवार को प्रदर्शन भी किया और राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखकर उनसे आत्महत्या करने की अनुमति मांगी।

भारतीय किसान संघ के बैनर तले हजारों किसानों ने आज मथुरा में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि किसानों की जमीन कब्जाने के बाद से सरकार ने उन्हें 800 करोड़ का मुआवजा अभी तक नहीं दिया।

ब्ताया जाता है कि गोकुल बैराज के भू-विस्थापित ये 25 हजार किसान पिछले 17 सालों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पिछले साल जब ये अपनी मांग को लेकर गोकुल बैराज पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, इनके ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई किसान घायल हो गये थे।

भारतीय किसान संघ के कुंवर सिंह निषाद का कहना है गोकुल बैराज का निर्माण वर्ष 1992 में शुरू हुआ था और 1998 में यह पूरा हुआ। किसानों ने जब विरोध किया तो बैराज का एक गेट बंद कर दिया गया, जिससे 11 राजस्व ग्राम पंचायतों की 700 हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो गई थी। इस वजह से 943 किसान परिवारों के लगभग 25 हजार किसान भूमिहीन हो चुके हैं।

किसानों का यह मामला संसद और प्रदेश की विधानसभा में भी उठा लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान न हो सका। ऐसे में किसानों ने अब राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे सामूहिक आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है।