Home Breaking पन्नीरसेल्वम की खुली चुनौती, कहा साबित करूंगा बहुमत

पन्नीरसेल्वम की खुली चुनौती, कहा साबित करूंगा बहुमत

0
पन्नीरसेल्वम की खुली चुनौती, कहा साबित करूंगा बहुमत
tamil naduActing Chief Minister O Panneerselvam
tamil naduActing Chief Minister O Panneerselvam
tamil naduActing Chief Minister O Panneerselvam

चेन्नई। तमिलनाडु में मचे सियासी घमासान में एआईएडीएमके की जनरल सेक्रटरी वीके शशिकला कार्यकारी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं।

बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई एक अहम मीटिंग में शामिल होने के लिए 130 विधायक पहुंचे। सभी ने शशिकला के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया।

ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि सीएम पद पर आने के बाद मुझे जो अनुभव हुए, उन्होंने मुझे बहुत दर्द दिया। बैठक ख़त्म होने के बाद पार्टी मुख्यालय से बाहर आकर शशिकला ने समर्थकों का अभिवादन किया।

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि पिछले कुछ वक्त में अम्मा के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियों पर सवाल उठाए गए है। इसलिए जांच कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है| वह जयललिता की मौत की जांच कराएंगे।

अम्मा (जयललिता) तकरीबन 16 साल तक सीएम थीं। मैं दो बार सीएम बना, यह सब अम्मा की इच्छा से हुआ। मैंने हमेशा अम्मा के रास्ते का अनुसरण किया। अगर पार्टी कैडर मुझसे इस्तीफा वापस लेने को कहेगा तो मैं ऐसा ही करूंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि शशिकला पार्टी की अंतरिम महासचिव बनी रहेंगी। पार्टी के ‘स्थायी’ महासचिव पद के लिए जल्दी ही चुनाव कराया जाएगा। केंद्र सरकार तमिल लोगों के साथ है और जो भी तमिल लोगों को समर्थन देगा, हम उसे स्वीकार करेंगे।

ऐसी एक भी घटना नहीं हुई जब मैंने पार्टी को धोखा दिया हो। फिर चाहे मैं सत्ता में रहा हूं या विपक्ष में। विधायकों की बैठक में शशिकला का पक्ष मजबूत दिखा और उनके समर्थन में अधिकांश विधायक दिखे।

इसके बावजूद पन्नीरसेल्वम ने कहा कि सभी विधायक मेरे समर्थन में हैं और मैं विधानसभा में पूर्ण बहुमत साबित कर दूंगा।

https://www.sabguru.com/election-commission-send-notice-sasikalas-elevation-aiadmk-interim-secretary-general/