Home Delhi एयर इंडिया का विमान अंकारा एयरपोर्ट पर फंसा, यात्री परेशान

एयर इंडिया का विमान अंकारा एयरपोर्ट पर फंसा, यात्री परेशान

0
एयर इंडिया का विमान अंकारा एयरपोर्ट पर फंसा, यात्री परेशान
Air India makes emergency landing at Ankara airport, passenger stranded for 24 hours
Air India makes emergency landing at Ankara airport, passenger stranded for 24 hours
Air India makes emergency landing at Ankara airport, passenger stranded for 24 hours

नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया का विमान एआई-130 तुर्की की राजधानी अंकारा के एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से फंसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि इस विमान में 200 से ज्यादा यात्री है। इन यात्रियों की मदद के लिए ना तो एयर इंडिया की ओर से कोई प्रयास किया जा रहा है, ना ही सरकार की ओर से। इस बारे में जब एयर इंडिया के मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख प्रग्नेश से बात करने की कोशिश की, तो वे अपने दफ्तर में नहीं मिले।

उन्ही के डिप्टी राव ने बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। इसी विभाग के धनंजय भी कुछ नहीं बोले। जब नागरिक विमानन मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो प्रमुख मयंक अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका स्थानांतरण हो चुका है(हालांकि मंत्रालय की वेबसाइट पर इनका ही नाम है)।

उनकी जगह उदय मुरॉय नियुक्त किए गए हैं। उदय मुरॉय ने बताया कि एयर इंडिया ने उन्हें इस पूरे घटनाक्रम के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी। मुंबई एयरपोर्ट पर बात करने पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था।

केवल ग्राहक सेवा विभाग के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी दी कि लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-130 को तुर्की की राजधानी अंकारा के एयरपोर्ट पर मेडिकल आपातकालीन स्थिति के चलते उतारा गया है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठे लोग पिछले 16 घंटे से ज्यादा समय से सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक नागरिक विमानन मंत्रालय या एयर इंडिया की ओर से कोई प्रयास की घोषणा नहीं हुई है।