Home Breaking आधार दुरुपयोग मामले में एयरटेल पेमेंट बैंक के CEO का इस्तीफा

आधार दुरुपयोग मामले में एयरटेल पेमेंट बैंक के CEO का इस्तीफा

0
आधार दुरुपयोग मामले में एयरटेल पेमेंट बैंक के CEO का इस्तीफा
Airtel Payments Bank CEO Shashi Arora quits over eKYC licence row
Airtel Payments Bank CEO Shashi Arora quits over eKYC licence row
Airtel Payments Bank CEO Shashi Arora quits over eKYC licence row

नई दिल्ली। एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक शशि अरोड़ा ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार नंबर के दुरुपयोग मामले में कंपनी की आधार से जुड़ी ई-केवाईसी सेवाओं को 16 दिसंबर को स्थगित करने के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

एयरटेल ने अपने बयान में यूआईडीएआई द्वारा एयरटेल की ई-केवाई सुविधा को स्थगित करने का उल्लेख किए बिना कहा कि यूआईडीएआई ने आंशिक रूप से यह सुविधा शुरू कर दी है।

कंपनी ने कहा कि शशि अरोड़ा कंपनी के साथ साल 2006 से ही नेतृत्व की भूमिका में जुड़े हुए थे। वे एयरटेल के लिए काफी अहम थे और उन्होंने कंपनी के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बयान में कहा गया कि उन्होंने कंपनी के डीटीएच कारोबार को मजबूत किया और एयरटेल पेमेंट बैंक की आधारशिला रखी। अब शशि ने कंपनी को छोड़कर बाहर के अवसरों पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। कंपनी ने अभी तक अरोड़ा के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है।

https://www.sabguru.com/will-return-rs-190-crore-subsidy-to-original-accounts-airtel-to-npci/

https://www.sabguru.com/uidai-temporarily-suspends-airtel-payment-banks-ekyc-licence/

https://www.sabguru.com/why-uidai-suspends-airtel-payment-banks-ekyc-licence/