Home Rajasthan Ajmer गुजरात में राहुल गांधी पर पत्थरबाजी, भडके अजमेर के कांग्रेसी

गुजरात में राहुल गांधी पर पत्थरबाजी, भडके अजमेर के कांग्रेसी

0
गुजरात में राहुल गांधी पर पत्थरबाजी, भडके अजमेर के कांग्रेसी
ajmer congress workers burn effigy of pm Modi to protest attack on rahul gandhi attacked in gujarat
ajmer congress workers burn effigy of pm Modi to protest attack on rahul gandhi attacked in gujarat
ajmer congress workers burn effigy of pm Modi to protest attack on rahul gandhi attacked in gujarat

अजमेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात दौरे के समय की गई पत्थरबाजी के खिलाफ अजमेर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ता डाक बंगले में इकट्ठा हुए और वहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

ajmer congress workers burn effigy of pm Modi to protest

वक्ताओं ने मोदी सरकार के तानाशाही व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि यह सरकार जिस तरह से डराने धमकाने का काम कर रही है वह किसी भी तरह मान्य नहीं है। एक के बाद एक अकारण कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध स्वरूप पीएम मोदी का पुतला भी फूंका गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, अग्रिम सगठनों के कार्यकर्ता व नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के दौरान शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ। हमले में राहुल तो बच गए, लेकिन एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।