Home Rajasthan Ajmer तीसरी बार हुई मतगणना, आचार्य निर्वाचित घोषित

तीसरी बार हुई मतगणना, आचार्य निर्वाचित घोषित

0
तीसरी बार हुई मतगणना, आचार्य निर्वाचित घोषित
ajmer-session-court-bar-association-election-ramesh-acharya-elected-as-secretary
ajmer-session-court-bar-association-election-ramesh-acharya-elected-as-secretary
ajmer-session-court-bar-association-election-ramesh-acharya-elected-as-secretary

अजमेर। अजमेर जिला बार एसोसिएशन के सचिव पद पर आखिर रमेश आचार्य को निर्वाचित घोषित किया गया। आचार्य ने बेहद ही कड़े मुकाबले में योगेन्द्र ओझा को पराजित किया। इस पद को लेकर तीन बार मतगणना हुई।

रविवार को तीसरी बार हुई मतगणना के बाद रमेश आचार्य को एक मत विजयी से विजयी घोषित किया गया। गौरतलब है कि शनिवार को हुई मतगणना में पहले योगेन्द्र ओझा को एक मत से विजयी घोषित किया गया। इस पर रमेश आचार्य ने पुन: मतगणना कराए जाने की अर्जी पेश कर दी।

दोबारा हुई मतगणना में रमेश आचार्य एक मत से विजयी होने पर विवाद खड़ा हो गया। लिहाजा निर्वाचन अधिकारी ने सचिव पद का परिणाम घोषित करने से इंकार कर दिया। योगेन्द्र ओझा की आपत्ति पर तीसरी बार मतगणना कराए जाने के लिए रविवार सुबह का समय तय किया गया।

रविवार को भारी गहमागहमी के बीच सुबह मतगणना शुरू हुई । दोपहर करीब एक बजे बाद तक मतगणना चलती रही। इस दौरान न्यायालय परिसर में युवा वकीलों का भारी जमावड़ा हो गया। आखिर परिणाम सामने आया तो रमेश आचार्य ही योगेन्द्र ओझा से एक मत से आगे रहे। उन्हें विजयी घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here