Home Rajasthan Ajmer अजमेर जिला परिषद में ‘नए भारत के निर्माण का संकल्प’

अजमेर जिला परिषद में ‘नए भारत के निर्माण का संकल्प’

0
अजमेर जिला परिषद में ‘नए भारत के निर्माण का संकल्प’
अजमेर जिला परिषद कार्यालय में नए भारत का निर्माण करने का संकल्प करातीं जिला प्रमुख वंदना नोगिया।
अजमेर जिला परिषद कार्यालय में नए भारत का निर्माण करने का संकल्प करातीं जिला प्रमुख वंदना नोगिया।
अजमेर जिला परिषद कार्यालय में नए भारत का निर्माण करने का संकल्प करातीं जिला प्रमुख वंदना नोगिया।

अजमेर। अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में तहत गुरूवार को जिला परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से 2022 तक नए भारत का निर्माण करने का आह्वान किया गया।

जिला परिषद में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख नोगिया ने कहा कि भारत छोड़ों आन्दोलन हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है, महात्मा गांधी के करो या मरो के आह्वान से प्रेरित होकर हर हिन्दुस्तानी ने भारत मां को आजादी दिलाने का संकल्प लिया था।

भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम सब उस जन आन्दोलन में शामिल हर सेनानी को नमन करते हुए 2022 तक कंधे से कंधा मिलाकर नए भारत का निर्माण करने का आह्वान करते हैं।

संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, एसीईओ संजय माथुर, सहायक वनसंरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार, अधिशाषी अभियंता पंकज शर्मा, संजय जैन, जिला परिषद सदस्य चन्द्रकला रावत, दिनेश प्रजापत, मुकेश कंवर, सिलोरा प्रधान नरेन्द्र भादू, जिला परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जिले की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों ने भाग लिया।

सभी ने स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भष्टाचार मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत, संप्रदायवाद मुक्त भारत, जातिवार मुक्त भारत, अपना गांव उन्नत बनाने, अपनी ग्राम पंचायतों के प्रति दायित्वों का निर्वहन करने, 2022 तक प्रत्येक गरीब को घर दिलाने, प्रत्येक हाथ को कुषल बनाने, हर गांव को वृक्षो से आच्छादित करने, हर गांव में सड़क पंहुचाने, प्रत्येक गांव के स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने, 2022 तक मिषन अत्योंद्य को सफल बनाने का संकल्प लिया।