Home Rajasthan Ajmer अजमेर : मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण

अजमेर : मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण

0
अजमेर : मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण
eco friendly Ganesha clay idols to be distributed in Ajmer
eco friendly Ganesha clay idols to be distributed in Ajmer
eco friendly Ganesha clay idols to be distributed in Ajmer

अजमेर। स्वच्छता अभियान प्रकल्प अजमेर की ओर से गुरुवार को अनासागर चौपाटी के निकट मिट्टी की बनीं गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया गया। प्रकल्प के शहर जिलाध्यक्ष एवं पार्षद चंद्रेश सांखला एवं पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के महंत पाठक महाराज के सान्निध्य में हुए इस प्रयास को खूब सराहना मिली।

स्वच्छता अभियान प्रकल्प अजमेर की ओर से नवाचार के तहत जनता में स्वच्छता एवं इकोफ्रेंडली संदेश देने के लिए यह अनूठी पहल की गई। चौपाटी के निकट ही चिकनी मिट्टी से कलाकार मौके पर ही गणेश प्रतिमाएं गठ रहे थे और मौके पर ही इनका निशुल्क वितरण किया गया।

eco friendly Ganesha clay idols to be distributed in Ajmer
eco friendly Ganesha clay idols to be distributed in Ajmer

ऐसे गणेश भक्त जिन्हें सिर्फ पवित्र मिट्टी की आवश्यकता थी उनको भी निःशुल्क मिट्टी वितरित की गई। गणेश भक्तों से निवेदन किया गया कि प्रणेश प्रतिमाओं को इस बार घर पर ही गमलों या पेड़ पौधों में जल देने वाले स्थन पर इसका विजर्सन किया जाए।

इस अवसर पर गणेश भक्तों को बताया गया प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है जबकि मिट्टी की बनी गणेश प्रतिमाएं पुन: मिट्टी में मिलकर फिर उपयोगी हो जाती हैं।

eco friendly Ganesha clay idols to be distributed in Ajmer

शास्त्रों में भी मिट्टी से बनी मूर्तियों को ही विराजित करने का उल्लेख मिलता है। चित्रकूट धाम के महंत पाठक महाराज ने कहा कि मैं सोच भी नहीं सकता कि कोई राजनीतिक पार्टी ऐसी अनूठी और अच्छी पहल कर सकती है। यह कार्य काफी प्रशंसनीय है एवं पर्यावरण के लिए हितकर है। यह पहल स्वागत योग्य एवं प्रशंसनीय है।

भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव एवं महामंत्री रमेश सोनी ने भी इस कार्य को अनुकरणीय और शहर के लिए पर्यावरण को स्वच्छता तथा शुद्ध बनाने रखने में उपयोगी बताया। क्रिश्चियन थानाधिकारी विजेंद्र गिल, पत्रकार एसपी मित्तल ने कहा कि इस तरह गतिविधियां भविष्य में भी होती रहनी चाहिए।

इस कार्यक्रम में गणेश भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गणेश प्रतिमा लेने के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की लाइन लगी थीं। मौके पर 450 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया गया एवं काली मिट्टी उपलब्ध करवाई गई।