वाशिंगटन। उत्तर कोरिया द्वारा जापान सागर में एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के कुछ ही घंटे बाद अमरीका ने कहा है कि वह प्योंगयांग द्वारा एक के बाद एक किए जा रहे परमाणु हथियारों के परीक्षण के खतरे से निपटने के लिए हर विकल्प पर विचार कर रहा है।
मिसाइल प्रक्षेपण की पुष्टि करते हुए अमरीकी प्रशांत कमान ने कहा कि उसके तंत्रों ने उत्तर कोरिया द्वारा चार अप्रेल को सुबह 11 बजकर 42 मिनट हवाई के समयानुसार पर किए गए मिसाइल प्रक्षेपण को दर्ज किया है।
कमान ने एक बयान में कहा कि एकल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण सिनपो के पास स्थित थल आधारित केंद्र से हुआ।
मिसाइल के पथ पर तब तक नजर रखी गई, जब तक वह हवाई के समयानुसार सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर जापान सागर में उतर नहीं गया।
बयान में कहा गया कि शुरूआती आकलन दिखाते हैं कि मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल केएन-15 थी।
विदेश मंत्री रेक्स टिलरसर ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने कल एक और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। अमरीका उत्तर कोरिया के बारे में काफी कुछ कह चुका है। हमें और कुछ नहीं कहना है।
यह मिसाइल प्रक्षेपण अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच फ्लोरिडा में होने जा रही बैठक से ठीक पहले किया गया है। इस वार्ता में दोनों नेताओं के बीच उत्तर कोरिया की परमाणु संबंधी महत्वाकांक्षाओं समेत विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
व्हाइट हाउस ने इस प्रक्षेपण पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्योंगयांग के लिए समय पूरा हो रहा है। व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब यह बेहद आपात स्थिति है क्योंकि मुझे लगता है कि समय तेजी से पूरा हो रहा है।