Home Health बेहद फायदेमंद हैं आंवला का जूस

बेहद फायदेमंद हैं आंवला का जूस

0
बेहद फायदेमंद हैं आंवला का जूस
amazing health benefit of amla juice

amazing health benefit of amla juice

आंवला ऐसी चीज़ हैं जिससे हमारा स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहता हैं। रोजाना एक आंवला सेवन हमें कई बिमारियों से दूर करता हैं। आंवला खाने से हमारी आंखे भी तेज होती हैं और बाल भी काले रहते हैं। अक्सर आंवला सर्दियों में मिलता हैं। लेकिन आंवला को सुखाकर इसका सेवन आप सालभर कर सकते हैं। कच्चा आंवला खाने के साथ साथ आप इसका जूस भी पी सकते हैं।

कील मुँहासे से ऐसे पाए छुटकारा

आंवले के जूस से शरीर में पैदा हो रही कई बिमारियों का खात्मा हो जाता हैं। अगर आप सुबह उठकर आंवले का जूस पीते हैं तो आपका पूरा दिन अच्छा बन जायेगा। आंवले के जूस में विटामिन सी और आयरन बहुत अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। आंवले के जूस से शरीर के सारे विषैले तत्व बहार निकल जाते हैं जिससे किडनी और पेट साफ हो जाता है। रोज एक कच्चा आंवला खाने से हकलाकर बोलने की समस्या में सुधार होता हैं।

सरसों का तेल दिल के लिए लाभकारी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE