Home Latest news तो इसलिए लोगों को पसंद आता हैं मॉरिशस

तो इसलिए लोगों को पसंद आता हैं मॉरिशस

0
तो इसलिए लोगों को पसंद आता हैं मॉरिशस
amazing view points of mariutius

amazing view points of mariutius

ये स्थान बहुत ही खूबसूरत हैं, आइए जानते हैं मॉरिशस के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में……

हेलमेट पहनने पर ही स्टार्ट होगा दो पहिया वाहन

मॉरिशस की पहाड़ी :-
मॉरिशस में एक ऐसी पहाड़ी है जिसके चारों तरफ सुंदर होटल हैं, इस एक पहाड़ी में मॉरिशस के इतिहास की कई कहानियां छिपी हैं।

कहां गुम हो गई कांटा लगा की यह DJ डॉल लड़की

काले पानी की नदी :-
मॉरिशस में स्थित काले पानी की नदी बहुत ही खूबसूरत है, ये पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र तो है ही इसके साथ ही ये पक्षियों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। आपको यहां 140 प्रकार के पक्षी और 300 तरह के फूल और पौधे देखने को मिल जाएंगे। हैं। यहां अगर आप जाते हैं तो आपको पिंक पिजन पक्षी देखने को मिलेंगे ये पक्षी बहुत ही कम जगहों पर पाए जाते हैं।

अंडरवर्ल्ड के डर से छोड़ दिया बॉलीवुड आखिर कौन है यह अभिनेत्री

झरनों वाला गांव :-
मॉरिशस का एक छोटा सा गांव जहां 100 किलोमीटर ऊंचाई से पहाड़ों से झरना गिरता है, इसके साथ ही यहां की 7 रंग की सुंदर जमीन पर्यटकों को यहां आने पर मजबूर कर देती है।

सलमान-अक्षय के बॉडी ट्रेनर की मौत पर कोई नहीं पंहुचा

सफेद रेत का बीच :-
मॉरिशस के पूर्वी तट पर स्थित सफेद रेत का बीच देखने में बहुत ही अनोखा है, इस बीच का पानी बिल्कुल नीला है, इसी कारण दूर-दूर से पर्यटक इसे देखने के लिए यहां आते हैं।

OMG ! ‘विटा पर्स’, जिसमें मेकअप नहीं, बल्कि भरी हैं शराब

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE