Home Opinion Books - Literature अमरीकी लेखक जॉर्ज सांडर्स को मैन बुकर पुरस्कार

अमरीकी लेखक जॉर्ज सांडर्स को मैन बुकर पुरस्कार

0
अमरीकी लेखक जॉर्ज सांडर्स को मैन बुकर पुरस्कार
American author George Saunders wins Man Booker Prize for 2017
American author George Saunders wins Man Booker Prize for 2017
American author George Saunders wins Man Booker Prize for 2017

लंदन। अमरीकी लेखक जॉर्ज सांडर्स को उनकी पुस्तक ‘लिंकन इन द बार्डो’ के लिए इस साल का मैन बुकर पुरस्कार नवाजा गया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

सांडर्स 50 हज़ार डॉलर इनाम वाला यह पुरस्कार जीतने वाले दूसरे अमरीकी लेखक बन गए हैं। छोटी कहानियां लिखने के लिए चर्चित रहे सांडर्स का यह पहला उपन्यास है जो क़ब्रिस्तान में गुज़री एक रात की कहानी बयां करता है। उनकी पुस्तक में अब्राहम लिंकन के बेटे की मौत के बाद उनके दुख और उसकी क़ब्र पर उनकी यात्रा का वर्णन है।

लंदन के गिल्डहॉल में डचेज़ ऑफ़ कॉर्नवाल ने विजेता को ट्राफ़ी दी। इस बार कुल छह लेखकों को इस पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया था जिनमें 58 वर्षीय सांडर्स के अलावा ब्रितानी लेखक अली स्मिथ और फियोना मोज़ले, अमरीकी लेखक पॉल ऑस्टर और एमिली फ्रिडलुंड व पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी लेखक मोहसीन हामिद शामिल थे।

न्यूयॉर्क में रहने वाले और टेक्सस में पैदा हुए सांडर्स को इससे पहले अपनी कहानियों के लिए फोलियो प्राइज़ और स्टोरी प्राइज़ मिल चुका है। ‘लिंकन इन द बार्डो’ उनकी नौंवी किताब है।