Home Entertainment Bollywood शुरुआत में दक्षिणी सिनेमा में असहज थी : अमायरा दस्तूर

शुरुआत में दक्षिणी सिनेमा में असहज थी : अमायरा दस्तूर

0
शुरुआत में दक्षिणी सिनेमा में असहज थी : अमायरा दस्तूर
Amyra initially felt 'alienated' working in southern cinema
Amyra initially felt 'alienated' working in southern cinema
Amyra initially felt ‘alienated’ working in southern cinema

नई दिल्ली। अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि दक्षिणी सिनेमा में अपने शुरुआती दिनों में वह खुद को सहज महसूस नहीं कर रही थीं।

अमायरा ने 2013 में फिल्म ‘इसाक’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और 2015 में वह फिल्म ‘अनेगन’ से दक्षिणी फिल्म उद्योग का हिस्सा बनीं।

बॉलीवुड और दक्षिणी सिनेमा में फर्क को लेकर अमायरा ने कहा कि दोनों में केवल भाषा का अंतर है। जब मैंने (दक्षिणी सिनेमा में) अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस कर रही थी, क्योंकि फिल्म से जुड़े सभी लोग तमिल थे इसलिए वे मुख्य तौर पर तमिल में ही बात कर रहे थे और मुझे उसमें एक भी शब्द समझ नहीं आ रहा था।

अभिनेत्री ने कहा कि लेकिन धीरे-धीरे वे मुझसे सहज हो गए और उन्होंने मुझे अपनी बातचीत में शामिल किया, जिससे मैं भी सहज महसूस करने लगी।