Home Entertainment ‘पाकिस्तान’ में इंडियन टीवी शोज से हटा बैन

‘पाकिस्तान’ में इंडियन टीवी शोज से हटा बैन

0
‘पाकिस्तान’ में इंडियन टीवी शोज से हटा बैन

मंगलवार को पाकिस्तान में इंडियन टीवी इंडस्ट्री के हक में एक बहुत बड़ा फैसला हुआ।

जी हां, पाकिस्तान इल्ट्रोनिक मीडिया रेग्युलेट्री अथॉरिटी परमा कि ओर से पाकिस्तान में इंडियन टीवी शोज पर लगाया गया बैन लाहौर हाई कोर्ट ने हटा दिया है। इस फैसले के में कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि भारतीय टीवी शोज के प्रसारण से उन्हें कोई आपत्ती नहीं है।

लाहौर हाई कोर्ट ने चीफ जस्टिस मंसूर अली शाह कहते है कि एंटी पाकिस्तान और आपत्ती जनक कंटेट पर सेंसर्ड हो सकते है, लेकिन भारतीय टीवी शोज पर पूरी तरह से बैन नहीं किए जा सकते।

असल में इस बैन के खिलाफ एक पिटीशन दायर की गई थी, जिसमे कहा गया था कि परमा कि ओर से लगया गया बैन पाकिस्तानी संविधान और रेग्युलेट्री बोर्ड कि अधिकारों के तहत नहीं आता।

इस पीटिशन में यह भी कहा गया कि अगर भारतीय फिल्में पाकिस्तान में दिखाई जा सकती है तो उन्हें टीवी पर क्यों नहीं दिखाया जा सकता। साथ ही ऐसे में तो टीवी शोज पर बैन लगाने का तो कोई तुक ही बनता।