Home Rajasthan Ajmer अजमेर : अनंता रिसोर्ट ने ‘नेकी की दीवार’ को भेंट की 350 ड्रेस

अजमेर : अनंता रिसोर्ट ने ‘नेकी की दीवार’ को भेंट की 350 ड्रेस

0
अजमेर : अनंता रिसोर्ट ने ‘नेकी की दीवार’ को भेंट की 350 ड्रेस
Ananta Resort offers 350 dress for neki ki deewar in ajmer
Ananta Resort offers 350 dress for neki ki deewar in ajmer
Ananta Resort offers 350 dress for neki ki deewar in ajmer

अजमेर। अजमेर शहर में सूचना केन्द्र की बाउंड्री पर बनाई गई नेकी की दीवार से कोई जरूरतमंद खाली हाथ नहीं जाता। यह इसलिए संभव हो पा रहा है कि नेकी की दीवार को नेकी नीयत वाले भरपूर रखते हैं।

कुछ ऐसा ही बुधवार को भी हुआ जब पुष्कर में संचालित पांच सितारा अनंता रिसोर्ट के प्रबंधन की ओर से 350 ड्रेसे नेकी की दीवार को समर्पित की गईं।

नेकी की दीवार को संचालित करने वाली सामाजिक संस्था अपना अजमेर के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि संस्था की ओर से संचालित नेकी की दीवार से प्रतिदिन 700 से 800 वस्तुओं का आदान-प्रदान होता है। दिनों दिन यह संख्या बढती ही जा रही है।

इसी कड़ी में अनंता रिसोर्ट के प्रबंधन की ओर से मैनेजर पी.एस. राठौड़ ने 350 ड्रेसे ‘नेकी की दीवार’ के लिए कंवल प्रकाश किशनानी और विनित लोहिया को सौंपी।

संस्था ने सहयोगकर्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नेकी की दीवार संस्था के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क परिधान उपलब्ध करवाएं जाते हैं। इसके अलावा जो वस्तुएं यहां उपलब्ध है वह जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दी जाती है।

अनंता रिसोर्ट की ओर से इतनी बड़ी संख्या में ड्रेस उपलब्ध हुई है, इससे अधिक संख्या में जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि उनका संस्थान समय-समय पर सामाजिक कार्य करता रहता है। इसी क्रम में प्रबंधन की ओर से यह ड्रेसे दी गई हैं। इस अवसर पर महेश लखन, देवेन्द्र, ललित नागरानी सहित पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।