Home Andhra Pradesh रिटायरमेंट के तीन दिन पहले रेड, अरबपति निकला कर्मचारी

रिटायरमेंट के तीन दिन पहले रेड, अरबपति निकला कर्मचारी

0
रिटायरमेंट के तीन दिन पहले रेड, अरबपति निकला कर्मचारी

हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के एंटी करेप्शन ब्यूरो ने विशाखापट्टनम में नगरपालिका विभाग के एक सीनियर कर्मचारी को 500 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध संपत्ति जमा करने के आरोप में अरेस्ट किया है, उसकी गिरफ्तारी उसके रिटायरमेंट से ठीक तीन दिन पहले हुई है।

गोल्ला वेंकटा रघुरामी रेड्डी नामक वह सरकारी कर्मचारी पालिका प्रशासन विभाग में स्टेट टाॅउन प्लानिंग के डायरेक्टर के पद पर है और उसकी सैलरी एक लाख रुपए महीने है। ऐसे में उसके पास से 500 करोड़ रुपए की संपत्ति मिलने से सभी लोग आश्चर्यचकित हैं।

एसीबी ने उसके खिलाफ 15 ठिकानों पर छापेमारी की, इसमें विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, तिरुपति और महाराष्ट्र का शिरडी शामिल है।

वह बुधवार को रिटायर होने वाला था। इतना ही नहीं बल्कि रेड्डी ने अपने रिटायरमेंट पर मित्रों व परिजनों के लिए विदेश में एक रिसार्ट में भव्य पार्टी के आयोजन की व्यवस्था की थी। बकायदा इसके लिए उसने सभी के लिए हवाई टिकटें भी बुक करा ली थी।