Home Entertainment Bollywood अमिताभ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं अनीस बज्मी

अमिताभ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं अनीस बज्मी

0
अमिताभ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं अनीस बज्मी
Anees Bazmee happy about working with Amitabh bachchan
Anees Bazmee happy about working with Amitabh bachchan
Anees Bazmee happy about working with Amitabh bachchan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनीस बज्मी महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

अनीस बज्मी वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म आंखे का सीक्वल आंखें-2 बनाने जा रहे हैं। फिल्म में अमिताभ की मुख्य भूमिका होगी। अनीस, अमिताभ को निर्देशित करने को लेकर उत्साहित हैं।

अनीस ने कहा मुझे लगता है कि अमिताभ पहले से कहीं अधिक ऊर्जावान हो गए हैं। अमित जी के साथ यह मेरी पहली फिल्म है। मैं पहले कई फिल्मों की कहानियां लिख चुका हूं, लेकिन मुझे उनके लिए फिल्म की कहानी लिखने का मौका नहीं मिला।

सौभाग्य से मुझे इस बार यह मौका मिला है। जब मैं उनसे मिला तो उनके जुनून को एक अलग स्तर पर पाया। वह इतने लोकप्रिय स्टार हैं, इतना बड़ा व्यक्तित्व हैं, फिर भी बेहद विनम्र और सहज हैं। मैं लेखक हूं, फिर भी उनकी प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

अनीस ने बताया कि पिछली फिल्म की कहानी जहां से खत्म हुई थी, वहीं से इसके सीक्वल की कहानी शुरू होगी। बताया जाता है कि इस फिल्म में अमिताभ का किरदार पिछली फिल्म के किरदार के समान ही होगा। फिल्म में उनका नाम भी विजय सिंह राजपूत होगा।

इस फिल्म में भी दिखाया जाएगा कि अमिताभ किस प्रकार तीन अंधे लोगों से मिलते हैं और वे क्या करते हैं। ‘आंखे’ बैंक डकैती पर आधारित थी, जबकि ‘आंखें-2’ की पृष्ठभूमि एक कैसिनो (जुआघर) होगा।

यह भी पढें

टीवी सीरियल की खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की मजेदार खबरें पढने के लिए यहां क्लीेक करें