Home Rajasthan Ajmer जोंसगंज में घर-घर होगी पेयजल की आपूर्ति : अनिता भदेल

जोंसगंज में घर-घर होगी पेयजल की आपूर्ति : अनिता भदेल

0
जोंसगंज में घर-घर होगी पेयजल की आपूर्ति : अनिता भदेल

अजमेर। महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने जोंसगंज में क्षेत्रवासियों की पेयजल की पूर्ति के लिए 8.5 लाख की लागत से नरसिंहपुरा से भाटी वाली गली तक पानी की पाइप लाइन का शिलान्यास किया।

भदेल ने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल की काफी समस्या थी। वर्तमान सरकार ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए यहां 2013 में पानी की टंकी बनवाई। जिससे जोंसगंज के पूरे क्षेत्र में पानी की पूर्ती हो सके।

घर घर में पानी सुचारु रूप से पहुंचे उसके लिए पानी की पाइप लाइने डलवाई गई हैं। कुछ क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने का कार्य शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। उसके पश्चात् जांसगगंज के पूरे क्षेत्र में पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी।

भदेल ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी की दोनों गलियों में पानी की पाइप लाइन डाली जाएगी। साथ ही साखलों के कुएं वाली गली में भी नई पाइप लाइन का कार्य जल्द ही शुरु किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के उप महापौर संपत सांखला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।