Home Entertainment Bollywood कंगना संग बॉलीवुड डेब्यु को तैयार यह टीवी एक्ट्रेस

कंगना संग बॉलीवुड डेब्यु को तैयार यह टीवी एक्ट्रेस

0
कंगना संग बॉलीवुड डेब्यु को तैयार यह टीवी एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय के बाद ​टीवी कि एक और बहु बॉलीवुड में करने वाली है एंट्री है।

जी हां टीवी के सबसे चर्चित डेली सोप ‘पवित्र रिश्ता’ से रातों रात रूपहले पर्दे पर छा जाने वाली अंकिता लोखंडे, ​बहुत जल्द कंगना रनौत संग मनीकरणिका दी क्वीन आॅफ झांसी में जलकारी बाई कि भूमिका में दिखेगी। अपनी बॉलीवुड डेब्यु कि खबर कि पुष्टि करते हुए अंकिता कहती है कि ‘जलकारी बाई हमारे प्राउड हिस्ट्री कि ग्रेटेस्ट हीरोज में से एक है, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उनका रोल प्ले करने को मिला है।’

अंकिता अपने इस रोल के लिए हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर निक पाउल से तलवारबाजी भी सीख रहीं है। गौरतलब है कि अंकिता सुंशात सिंह राजपुत के साथ हुए ब्रेकअप के बाद बिलकुल टूट गई ​थी। खुद को ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रखा और अब फिर से कैम बैक करने के ​तैयारी में जुट चुकी है।