Home Andhra Pradesh अंशु जामसेन्पा ने माउंट एवरेस्ट 5 बार फतह कर बनाया रिकॉर्ड

अंशु जामसेन्पा ने माउंट एवरेस्ट 5 बार फतह कर बनाया रिकॉर्ड

0
अंशु जामसेन्पा ने माउंट एवरेस्ट 5 बार फतह कर बनाया रिकॉर्ड
Anshu Jamsenpa : indian woman tops mount everest twice in week, breaks record
Anshu Jamsenpa : indian woman tops mount everest twice in week, breaks record
Anshu Jamsenpa : indian woman tops mount everest twice in week, breaks record

काठमांडू। अरुणाचल प्रदेश की निवासी अंशु जामसेन्पा ने रिकॉर्ड पांचवीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया इतिहास रचा है। एवरेस्ट शिखर सम्मेलन एसोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने एवरेस्ट के बेस कैंप से रविवार सुबह इसकी घोषणा की।

भारत की महिला पर्वतारोही अंशु ने रविवार सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं।

माउंट एवरेस्ट पर अमरीकी पर्वतारोही की मौत

इसके अलावा अंशु ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की। उन्होंने इससे पहले 16 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई चौथी बार पूरी की थी।

‘ड्रीम हिमालया एडवेंचर’ के प्रबंधन निदेशक दावा एस लामा ने भी अंशु की इस उपलब्धि की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अंशु ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

दो बच्चों की मां अंशु ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और इसके बाद 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार फिर इसे फतह किया था।