Home Chandigarh पंजाब विवि के पटियाला परिसर में लगे देश विरोधी पोस्टर

पंजाब विवि के पटियाला परिसर में लगे देश विरोधी पोस्टर

0
पंजाब विवि के पटियाला परिसर में लगे देश विरोधी पोस्टर
Anti-India and pro kashmir posters put up in Patiala campus of Punjab University
Anti-India and pro kashmir posters put up in Patiala campus of Punjab University
Anti-India and pro kashmir posters put up in Patiala campus of Punjab University

चंडीगढ़। अलगाववादी संगठनों द्वारा छात्रों को आगे कर शैक्षणिक परिसरों में देश विरोधी पोस्टर लगाने का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

जेएनयू व हैदराबाद विश्वविद्यालय के बाद पंजाब विश्वविद्यालय में भी देश विरोधी पोस्ट लगाये गये हैं। इन पोस्टरों में कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।

यही नहीं कश्मीर की आजादी को लेकर 8 सितम्बर को पंजाब में मार्च निकालने की भी बात कही गई है।

पंजाब विश्वविद्यालय के पटियाला परिसर में मंगलवार को देश विरोधी पोस्टर देखे गये। इन पोस्टरों में कश्मीर में भारतीय सेना पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाया गया है।

पोस्टरों में भारत पर धोखे से कश्मीर पर कब्जा किए जाने की भी बात लिखी गई है। इन पोस्टरों को किस संगठन द्वारा लगाया गया है।

इस विषय में अभी तक स्पष्ट रूप से कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं हो रहा है। हालांकि सूत्रों के अनुसार पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा इन पोस्टरों को परिसर में लगाया गया है।

इस छात्र संगठन ने दावा किया है कि वह 8 सितम्बर को कश्मीर की आजादी के समर्थन में परिसर में मार्च निकालेगा।

वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रकार के किसी भी मार्च के निकाले जाने की सूचना से इनकार करते हुए कहा कि मार्च निकालने की छात्र संगठनों को अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन अभी तक किसी संगठन ने इस प्रकार की अनुमति नहीं ली है।