Home Delhi युवाओं को कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया डॉ कलाम ने : प्रधानमंत्री

युवाओं को कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया डॉ कलाम ने : प्रधानमंत्री

0
युवाओं को कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया डॉ कलाम ने : प्रधानमंत्री
apj abdul kalam's 84th birth anniversary
apj abdul kalam's 84th  birth anniversary
apj abdul kalam’s 84th birth anniversary

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न स्वर्गीय डा० एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर उनका अभिवादन किया है।

ट्वीटर पर लिखे अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के दिन हम डा० एपीजे अब्दुल कलाम को सलाम करते हैं और एक वैज्ञानिक, विद्वान और देश के राष्ट्रपति के रूप में उनकी स्मारकीय उपलब्धियों का उत्सव मनाते हैं।

शिक्षा के प्रति उनके जोश और उत्साह को हम हमेशा याद करते हैं। डा० कलाम ने युवा पीढ़ियों को सही मायने में सोचने और कुछ नया करने की शक्ति के लिए प्रेरित किया था।

डा० कलाम आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके सोच-विचार और भारत के लिए देखा गया उनका सपना हमेशा जीवित रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश के साथ डा० एपीजे अब्दुल कलाम की एक फोटो भी साझा की है।